5 ऐसे काम जिसके कारण पूरा देश डॉ मनमोहन सिंह को मानती है।
डॉ सिंह को अर्थशास्त्र का इतना ज्ञान था कि दुनिया का सबसे बड़ा अर्थशास्त्री कहना गतल नहीं होगा।
2009 के G20 सम्मेलन मे डॉ मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र पर स्पीच के बारे मे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ऑबमा ने कहा था कि '' जब मनमोहन बोलते है तो दुनिया सुनती हैं।''
डॉ सिंह बहुत से ऐसे काम किया है जो देश को मजबूत बनाने में और गरीबी से निकालने मे बहुत कारगर साबित हुए हैं ।
जैसे :
इकोनॉमिक रीफॉर्म्स 1991
RTI ACT 20055
MANREGA 2006
FOOD SECURITY BILL 2013
डॉ मनमोहन सिंह जी के बारे मे अपका क्या विचार है, कमेन्ट करें।