Saiyaara Movie Review

Saiyaara Movie Review: Ahan pandey & Aneet padda movie “saiyaara”

मोहित सूरी की निर्देशित अहान पांडेय और अनीत पड्डा की पहली मूवी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, अहान पांडेय और अनीत पड्डा की 18 जुलाई को रिलीज हुई पहली फिल्म सैयारा ने बॉलीवुड के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं, जहाँ ज्यादातर फिल्मे छठवे दिन आते आते दम तोड़ देती है वही सैयारा ने छठवे दिन 21 करोड़ का कारोबार किया है।

सैयारा में अहान पांडेय ने सिंगर कृष कपूर का रोल निभाया है जो स्टार्टिंग में मादक पदार्थो में चूर रहता है, और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का रोल कर रही है जो प्रेमी महेश में छोड़ने के बाद किसी तरह अपने को सभालती है और एक मीडिया एजेंसी में बतौर इंटर्न एंकर काम करती हैं, और फिर साथ में काम करते करते दोनों को प्यार हो जाता है, फिर दूसरे से बिछड़ भी जाते है, जिसके कारण कृष कपूर (अहान पांडेय) सैयारा जैसा सुपरहिट सॉन्ग गाता हैं जो दर्शको के दिल के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है।

SAIYAARA MOVIE REVIEW

सैयारा को IMDB में 3/5 की रेटिंग मिली हैं। सैयारा की स्टोरी मोहित सूरी की अन्य लव स्टोरी और रोमांटिक फिल्मो जैसे ” आशिक़ी 2″ व “एक विलन” से काफी मिलती जुलती है, लेकिन सैयारा का एक अपना अलग ही इमोशन और थीम है, जो आज के नौजवान आशिको को दर्शाता है।

ये रिव्यु भी देखें: Ajay Devgn की फिल्म कब रिलीज होगी, ट्रेलर और कास्ट डिटेल्स

Saiyaara Movie Budget: 40 Cr.

Saiyaara Movie Box Office Collection

Saiyaara Collection Day 1: ₹ 21.5 Cr

Saiyaara Collection Day 2: ₹ 26 Cr

Saiyaara Collection Day 3: ₹ 35.75 Cr

Saiyaara Collection Day 4: ₹ 24 Cr

Saiyaara Collection Day 5: ₹ 25 Cr

Saiyaara Collection Day 6: ₹ 21 Cr

Saiyaara Collection Day 7: ₹ 2.20 Cr

Total Collection in India: ₹158 Crore Gross

Saiyaara Box Office Collection WorldWide: ₹190 Crore Gross

Saiyaara Actor Name:

अहान पांडे,अनीत पड्डा,वरुण बडोला,राजेश कुमार

Director:

मोहित सूरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *